किशनगंज: जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर किशनगंज और अमौर बायसी में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ रणविजय

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोचाधामन विधानसभा के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने किशनगंज और पूर्णियाँ जिले में हो रही अनियमित बिजली आपूर्ति की शिकायतों के मद्देनज़र आज ऊर्जा मंत्री बिहार सरकार, बिजेंद्र प्रसाद यादव से उनके आवास में जाकर मिले और मिलकर अनियमित बिजली आपूर्ति के मामले पर चिंता जाहिर की है।

श्री आलम ने ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को एक ज्ञापन के माध्यम से सीमावर्ती किशनगंज एवं पूर्णियाँ जिले में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या को अविलम्ब दूर कर नियमित आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की है। श्री आलम ने ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को बताया कि किशनगंज जिला समेत पूर्णियाँ जिले के अमौर और बायसी क्षेत्र में बिजली की अनियमित उपलब्धता से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। कभी ग्रामीण क्षेत्रों में 20-20 घंटे तक बिजली आपूर्ति बहाल की जाती थी, किन्तु वर्तमान समय में बिजली की आपूर्ति घटकर महज 08 से 10 घंटे तक रह गई है।

बिजली खंभों में लगे इंसुलेटर आदि थंडरिंग आँधी बारिश से बर्स्ट होने की शिकायतों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। विभागीय पदाधिकारियों के मुताबिक उक्त क्षेत्रों में अभी आवश्यकता से कम बिजली आपूर्ति की जा रही है। वहीं इस पुरे मामलें को ध्यान पूर्वक सुनने व देखने के बाद ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने फोन पर ही किशनगंज के विद्युत अधीक्षण अभियंता से बातचीत कर हर हाल में किशनगंज और पूर्णियाँ जिले में नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रत्येक जिले को खपत के अनुरूप आपूर्ति मिल रही है, आपूर्ति में कहीं कोई दिक्कत नही है। जो भी दिक्कत और परेशानी है वह लोकल स्तर पर आँधी बारिश और थंडरिंग के कारण हो रही है। जिसे जल्द से जल्द समाप्त कर नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिया गया है।

किशनगंज: जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर किशनगंज और अमौर बायसी में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की