कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ के पूर्व महासचिव डॉ. रामा शंकर सिंह के निधन पर सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ के शिक्षको ने जूम लिंक पर जुड़कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसकी अध्यक्षता डॉ. सीमा पटेल ने की।
इस दौरान शिक्षको डॉ. सीमा सिंह, डॉ., नेयाज अहमद सिद्दीकी, डॉ. अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉ. सुमित कुमार राय, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. अजीत कुमार राय और डॉ. धनंजय कुमार राय ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रो अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि डॉ. रामा शंकर सिंह भकुटा के लगभग दस वर्षों तक लगातार महासचिव रहे।
एएस कॉलेज विक्रमगंज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष भी थे। संघ को स्थापना काल से हीं मजबूती प्रदान करने का श्रेय उन्हें जाता है। अर्थशास्त्र के विद्वान के साथ शिक्षकों की समस्याओं और नीति समीक्षा पर उनका विशिष्ट योगदान रहा है। एक मृदुभाषी एवं सामान्य रुप से सबके हितैषी के रूप में उनकी पहचान रही है।