कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में एक जून से बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगाने की कवायद शुरू नहीं हो सकी है। इस बारे में सरकार के अपर मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि सभी विभागों के कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस 1 जून से प्रारंभ किया जाना है तथा सभी संबंधित से अपेक्षा की जाती है।
कि निर्धारित समय सीमा के अनुरूप सभी प्रारंभिक तैयारी की जा चुकी होगी।इस क्रम में जून 2022 को बायोमेट्रिक अटेंडेंस का ट्रायल माह मानते हुए उक्त व्यवस्था के निर्बाध रुप से संचालन हेतु सभी अपेक्षित कार्रवाई की जानी है। उदाहरण के तौर पर कुछ विभागों और कार्यालयों से सूचना प्राप्त हुई है कि क्रय किए गए बायोमैट्रिक अटेंडेंस डिवाइस की आपूर्ति में विलंब के कारण उत्पन्न समस्या का अनिवार्य रूप से निराकरण 15 जून तक कर लिया जाए।
सभी विभागों कार्यालयों के विभागाध्यक्ष नोडल पदाधिकारी बायोमैट्रिक अटेंडेंस का निरंतर अनुश्रवण करेंगे ताकि प्रशासनिक सुधार से संबंधित इस नवीन प्रयास से वांछित सफलता प्राप्त की जा सके। जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय के दफ्तरों में भी बायोमैट्रिक सिस्टम लगाने हेतु जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।