किशनगंज /रणविजय
मानसून अभी प्रवेश भी नही किया है कि पौआखाली नगरवासी बरसाती जलजमाव की स्थिति से दो चार होने लगे हैं। बताते चलें कि नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नौ स्थित हनुमान मन्दिर के सामने वाली मुख्य गली में जल जमाव के कारण बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न हो गई है। उक्त गली में बरसाती पानी लोगों के घर आंगन में प्रवेश कर गया है।
जिससे इस गली में रहने वाले लोग बेहद नारकीय स्थिति से जूझ रहे हैं। गौरतलब हो कि इस गली में प्रत्येक वर्ष बरसात की पहली बारिश जलमग्न होकर लोगों की परेशानी बढ़ाए रखती है। इसी गली निवास करने वाले और जलजमाव का दंश झेल रहे पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि धनपति सिंह का कहना है कि प्रत्येक वर्ष बारिश के कारण जल जमाव की समस्या से हमलोगों को जूझना पड़ता है। लोगों का गली से होकर गुजरना तक मुश्किल हो चूका है।उन्होंने इस गली में दोनों ओर नाला निर्माण कराकर पौआखाली बाजार के मुख्य पथ स्थित नाले से जुड़ाव की मांग की है।उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत प्रशासन को इस स्थिति से निबटने हेतु स्थायी समाधान करना चाहिए।वहीं इसी गली में रहने वाले बुक एंड स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले मनोज कुमार साह जिनके घर में बरसाती जल प्रवेश कर जाने से भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उनका इस समस्या पर कहना है कि उनकी गली में जल जमाव और मुहल्लेवासियों को बदहाली बदइंतजामी का शिकार पिछले कई वर्षों से होते रहना पड़ रहा है।
गली में जमा बरसात का गंदा पानी घर आँगन में प्रवेश करना शुरू है। मनोज कुमार साह बतातें हैं कि जलजमाव का पानी घर में प्रवेश करने से उनके दुकान का हजारों का सामान नुकसान हो पहुँचा है। बारिश के पहले चरण में ही बाढ़ जैसे हालात हैं, जबकि अभी बारिश का पूरा मौसम बाकी है।
उन्होंने नगर प्रशासन की उदासीनता और बदइंतजामी पर नाराजगी व्यक्त किया है। उधर व्यवसायी अनूप कुमार माहेश्वरी ने भी नगर प्रशासन से मुख्य सड़क में बने नालों की सफाई समुचित तरीके से नही किए जाने को जल जमाव का कारण बताया। कुल मिलाकर गली में निवास करने वाले लोग जल जमाव से नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है।
गली के निवासियों ने नगर प्रशासन से शीघ्र ही जलजमाव से निबटने के लिए पुख़्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है। वहीं इस मामले में नगर पंचायत पौआखाली के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि उक्त समस्या उनके संज्ञान में आया है, जिसके त्वरित निदान हेतु स्थानीय सफाईकर्मियों को निर्देशित किया गया है।