दूसरे दिन भी पुलिस का बाइक चेकिंग अभियान जारी,संदिग्धों से की गई पूछताछ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर में बाइक चेकिंग अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को पुलिस बैंक खुलने के समय के बाद से ही शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसके साथ ही बंगाल सीमा स्थित चेक पोस्ट पर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही थी। चेकिंग की कमान टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने स्वयं संभाल रखा था। विशेष रूप से पल्सर बाइक सवार पर पुलिस की खास नजर थी।






संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही थी। बताते चलें कि गत सोमवार को डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश, एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता व उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने भी शहर के चेकपोस्टों का निरीक्षण किया था और चेकिंग बढ़ाये जाने का निर्देश दिया था। मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दौरान एक दर्जन बाइक को जब्त कर थाना लाया गया और बाइक के कागजातों की जांच की गई।






दूसरे दिन भी पुलिस का बाइक चेकिंग अभियान जारी,संदिग्धों से की गई पूछताछ