डिक्की से 6.5 लाख रुपये चोरी मामले में टाउन थाना में केस दर्ज,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सुधा डिस्ट्रीब्यूटर अरविंद कुमार के बाइक की डिक्की से रुपये चोरी मामले में टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घटना में शामिल बदमाशों का सुराग ढ़ूंढने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।






घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस ने वाहन जांच अभियान भी तेज कर दिया है। हालांकि घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली है। पुलिस को अबतक सफलता नही मिल सका है। बताते चलें कि गत सोमवार को पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने डेमार्केट चौक के समीप स्थित सुधा काउंटर के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से साढ़े छह लाख रुपए चोरी कर लिया था। हालांकि घटना के बाद पीड़ित ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर बदमाशों का दूर तक पीछा भी किया था। लेकिन बाइक सवार बदमाश डुमरिया ओवरब्रिज होकर फरार हो गया था। घटना के बाद पीड़ित के द्वारा टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।











डिक्की से 6.5 लाख रुपये चोरी मामले में टाउन थाना में केस दर्ज,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला