बिहार /डेस्क
आगामी 4 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है ।
जदयू केप्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने लिस्ट जारी ।मालूम हो कि पटना से वाल्मीकि सिंह, नालंदा से रीना देवी गया से मनोरमा देवी, नवादा से सलमान रागिब,
भोजपुर से राधाचरण साह, वेस्ट चंपारण से राजेश राम,मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह, मुंगेर से संजय प्रसाद,भागलपुर से विजय कुमार सिंह, मधुबनी से विनोद कु सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है ।
गौरतलब हो कि जदयू 11 बीजेपी 12 एवं लोजपा पशुपति पारस गुट 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 505