डीसीएलआर मोहनिया के नेतृत्व में 55 ओवरलोड वाहन जप्त, ओवरलोडिंग के खिलाफ यह पुरे बिहार में दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर डीसीएलआर मोहनिया के नेतृत्व में ओवरलोडिंग के खिलाफ एक पर एक लगातार अभियान चलाया जा रही है जिससे ओवरलोड ट्रक चालकों में पिछले कई हफ्ते से हड़कंप सा मच गया है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला के निर्देश पर डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार के द्वारा ओवरलोड के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। जिसके तहत 55 वाहनों को जप्त किया गया । जिससे लगभग डेढ करोड़ रुपये का सरकार को राजस्व का फायदा होगा ।

बताते चलें कि डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह के द्वारा जब से ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ट्रक चालकों की नींद के साथ ही साथ चैन आराम हराम सा हो गई है। कहीं से भी किसी सूचना के माध्यम से जैसे ही उन्हें जानकारी मिलती है कि ओवरलोड वाहनों का परिचालन किसी भी रूप से हो रहा है तो वहां पर तत्काल पहुंचकर उनके द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी का वजह है कि जिस काम को जिले के तमाम पदाधिकारी करने में असफल दिख रहे थे ओवरलोड को रोकने में तो उसी असफल को सफल बनाने मे डीसीएलआर मोहनिया अब कामयाब दिखाई दे रहे हैं।






डीसीएलआर श्री सिंह का अब जोस भरी मेहनत अब धीरे धीरे ओवरलोड ट्रक चालकों का हिम्मत अब जवाब देने लगा है उनका सब्र अब टूट रहा है अभी तक यह उम्मीद थी कि यह अभियान दो या यू कहे की तीन दिन मे प्रशासन द्वारा हर बार की तरह इस बार खत्म कर दिये जाते थे. लेकिन इस बार ओवरलोडेड चालको या ओवरलोडेड माफीयाओ का प्रशासन पूरी तरह पानी फेर दी है जैसे यू कहा जा सक्ता है की तू डाल डाल तो मै पात पात पर ओवरलोड ।

लेकिन डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह के द्वारा लगातार ओवरलोड के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अब ओवरलोड ट्रक चालक विवस और मजबूर हो गए हैं। यह जिला के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है की लगभग 15, 20 दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरलोड का परिचालन बंद दिखाई दे रहा है।











सबसे ज्यादा पड़ गई