कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर डीसीएलआर मोहनिया के नेतृत्व में ओवरलोडिंग के खिलाफ एक पर एक लगातार अभियान चलाया जा रही है जिससे ओवरलोड ट्रक चालकों में पिछले कई हफ्ते से हड़कंप सा मच गया है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी कैमूर नवदीप शुक्ला के निर्देश पर डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार के द्वारा ओवरलोड के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। जिसके तहत 55 वाहनों को जप्त किया गया । जिससे लगभग डेढ करोड़ रुपये का सरकार को राजस्व का फायदा होगा ।
बताते चलें कि डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह के द्वारा जब से ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ट्रक चालकों की नींद के साथ ही साथ चैन आराम हराम सा हो गई है। कहीं से भी किसी सूचना के माध्यम से जैसे ही उन्हें जानकारी मिलती है कि ओवरलोड वाहनों का परिचालन किसी भी रूप से हो रहा है तो वहां पर तत्काल पहुंचकर उनके द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी का वजह है कि जिस काम को जिले के तमाम पदाधिकारी करने में असफल दिख रहे थे ओवरलोड को रोकने में तो उसी असफल को सफल बनाने मे डीसीएलआर मोहनिया अब कामयाब दिखाई दे रहे हैं।


























