किशनगंज/प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग 2021-22 ए डिविजन का आज 27 वां मुकाबला किशनगंज ईलेवन बनाम राजहंस क्लब रोल बाग के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें किशनगंज इलेवन के कप्तान विक्की ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 22. 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए जिसमें आनंद ने 32 रन एवं जुनैद ने 28 रनों का योगदान दिया ।
वही राजहंस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल ने 5 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट , सतीश ने 5 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट , नीरज ने 3.4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट एवं राजा ने 5 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजहंस रोलबाग ने बिना विकेट गवांए 9.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
जिसमें सलामी बल्लेबाज सतीश ने 33 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए वही दूसरे सलामी बल्लेबाज नीरज ने 26 गेंदों में 2 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए नाबाद 69 रन एवं 2 विकेट लेने वाले सतीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।मैन ऑफ द मैच सतीश को किशनगंज के आयकर अधिवक्ता अमित कुमार सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के मैच के अंपायर थे अविनाश कुमार यादव एवं विक्रम श्रीवास्तव वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की ।उक्त जानकारी संयोजक लाल मोहम्मद गौहर ने दी ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 570