किशनगंज :स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी,दुर्घटना में 9 लोग घायल

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के बसारत नगर स्थित चौधरी कोचिंग के समीप ठाकुरगंज की ओर से किशनगंज की ओर जा रही स्कार्पियो वाहन सड़क पर अचानक बाइक के आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पल्टी खाकर गड्ढेनुमा तालाब में जा गिरी।जिससे स्कार्पियो चालक मो0 मुस्ताक सहित इस हादसे में 9 लोग घायल हुए।






प्राप्त जानकारी अनुसार भोटाथाना पंचायत स्थित बालूबारी गाँव के इल्यास के घर शादी समारोह से छत्तरगाछ पंचायत के गेरामारी गाँव निवासी मो0 जाफेरूल उम्र 23 वर्षीय ,मो0 फिरोज उम्र 20 वर्षीय ,मो0 बेलाल उम्र 15 वर्षीय ,साबिया खातून उम्र 12 वर्षीय ,अंजुमन खातून उम्र 13 वर्षीय,खुशबू बेगम उम्र16 वर्षीय, फलक उम्र 8 वर्षीय ,मो0 अरमान उम्र 9 वर्षीय ,मो0 अरबाज आलम उम्र 7 वर्षीय, सभी वापस गेरामारी गाँव अपने घर आ रहे थे,तभी किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क के बसारतनगर के समीप अचानक कच्ची सड़क से एक बाइक चालक सड़क पर आ गया,जिससे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डेनुमा तालाब में जा गिरी।

जीससे स्कॉर्पियो चालक व सवार 9 लोग घायल हो गए,जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में रेफरल अस्तपताल छत्तरगाछ ले जाया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा सभी लोगों का इलाज चल रहा है।हादसे में अच्छी बात यह रही की किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आयी है,सभी की स्थिति सामान्य है।वहीं खबर मिलने पर छत्तरगाछ ओपी प्रभारी सरोज कुमार,एएसआई प्रभात कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।हादसे में स्कार्पियो वाहन बुरी तरह से क्षतीग्रस्त हो गया है।घटना शनिवार देर रात की है ।











सबसे ज्यादा पड़ गई