बिहार :वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द आर्यावर्त को बिहार में देंगे नई धार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना ब्यूरो, पटना।

बिहार के प्रबुद्ध पाठकों की प्रेरणा से दैनिक आर्यावर्त समाचार पत्र अखबार प्रबंधन ने वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द को बिहार प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री गोविन्द बिहार के राज्य संपादक बनाए गए हैं। यहां बता दें कि श्री गोविन्द दैनिक आर्यावर्त के उत्तर बिहार के स्थानीय संपादक के साथ ही एक अन्य हिंदी दैनिक के राज्य कार्यकारी संपादक रह चुके हैं। वे न्यूज लेमनचूस के भी अतिथि संपादक हैं। चर्चित अखबार गणादेश के भी श्री गोविन्द कोसी के संपादक हैं।

वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

श्री गोविन्द दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, प्रभात खबर, सोनभद्र एक्सप्रेस सहित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से पूर्व में जुड़े रहे हैं। फिलवक्त वे सुपौल में रहकर मीडिया हाउस चला रहे हैं, जिसके वे सीएमडी हैं। अब वे डिजिटल, प्रिंट और चैनल के अनेक माध्यम द्वारा एक साथ जनता की आवाज को और तेजी से बुलंद करेंगे। यहां बता दें कि ऐसे में जबकि आज की तारीख में पत्रकारिता में भी पत्रकार सिद्धांतों से समझौता करने लगे हैं। लाभ-हानि को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करते हैं। लेकिन; कोसी-सीमांचल की धरती पर इससे अलग हटकर एक नाम है वह है प्रवीण गोविन्द का। अपने लंबे सामाजिक जीवन में वे न तो कभी टूटे हैं और ना ही कभी झुके हैं। कोई समझौता नहीं। खुद की शर्त पर पत्रकारिता की। सिद्धांत से कभी समझौता नहीं किया।






कभी लाभ-हानि को ध्यान में रख कर पत्रकारिता नहीं की। यही कारण रहा कि कभी अर्श पर रहे तो कभी फर्श पर भी। उनको जानने वाले बताते हैं कि पॉकेट में सदा त्यागपत्र रखने वाले प्रवीण गोविन्द को जब कभी ऐसा लगा कि बात स्वाभिमान की है उन्होंने तुरंत त्यागपत्र दे डाला। ऐसा एक बार नहीं, कई बार उन्होंने पीएफ कटते हुए त्यागपत्र दिया है। पत्रकारों के लिए मजबूती के साथ लड़ने वाले पत्रकारों का अगर नाम लिया जाए तो उनमें प्रवीण गोविन्द का नाम हम सम्मान से ले सकते हैं। उनके स्टेट एडिटर बनने से उनके चाहने वाले पत्रकार लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बधाई दे रहे हैं।

लोगों ने एक पोस्टर भी जारी किया है ” वापस आ गया शेर ” । बता दें कि हाल के दिनों में तबीयत खराब रहने के कारण वे दफ्तर में नहीं बैठ रहे थे, सरस्वती पूजा से उन्होंने ऑफिस में बैठना भी शुरू कर दिया है। यहां यह भी बता दें कि सुपौल में मीडिया हाउस में न्यूज लेमनचूस का भी कार्यालय है। श्री गोविन्द को न्यूज लेमनचूस प्रबंधन की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं…।











बिहार :वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द आर्यावर्त को बिहार में देंगे नई धार