किशनगंज :टेढ़ागाछ में स्वर कोकिला लता दीदी को दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


स्वर कोकिला के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन से उनके चाहने वालों में गम का माहौल है। इसको लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड के ऐतिहासिक स्थल बेणुगढ़ में शोक सभा का आयोजन किया गया । भारत रत्न से सम्मानित लाता दीदी को ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। संगीत की दुनिया में भारत की पहचान विश्व भर बिखरने वाली मशहूर गायिका आज हमारे बीच नहीं रही है। बताते चलें कि 92 साल की उम्र में वें हम सभी को छोड़ कर चली गई । जिससे क्षेत्र में शोक एवं गम का माहौल बना हुआ है, उनके निधन से सभी को बहुत पीड़ा है। उनके अनमोल पलों को याद करते हुए लोगों के आंखें नम हो गईं । पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गौतम गिरी ने बताया कि उनका जाना राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।वें सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा की श्रोत थी , और बेहद हीं शांत स्वभाव एवं प्रतिभा कि धनी थी । वहीं मशहूर भजन गायक राज किशोर पोद्दार, रघुबीर पौद्दार ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लाखों – करोड़ों दिलों की धड़कन लता दीदी का लम्बी बिमारी कि वजह से उनका निधन हो गया ।






वह एक महान शख्शियत के साथ हीं वो मीठे सुरों की धनी , उनका यह खूबसूरत सफर का भी आज एकसाथ अंत हो गया ,जिसे गायिकी की दुनिया में कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अपनी आवाज की गुंज से संगीत के मधुर ध्वनि से पिरोया था । हालांकि ,28 सितंबर 1929 को जन्मी दीदी पूरे क्षेत्र की चहेती लता मंगेशकर भले हीं अपनी सांसे बन्द कर ली हों ,लेकिन उनकी आवाज की वो मिठास हर धड़कन में हमेशा – हमेशा के लिए सदेव लोगों के दिलों में जिन्दा रहेगी । साथ हीं उनको याद करते हुए शिक्षक बरुण कुमार दास, शिक्षक तरुण कुमार दास, देवेंद्र कुमार, हरदयाल सिंह, पक्की लाल सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, शिवनारायण सिंह, रविन्द्र मोहन दास आदि दर्जनों लोगों द्वारा विनम्र भाव के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।











किशनगंज :टेढ़ागाछ में स्वर कोकिला लता दीदी को दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि