कैमूर :भगवानपुर के 9 पंचायतों में तीन पंचायत के मुखिया बचा सकते हैं अपनी कुर्सी ,मतदाताओं ने लगाया अनुमान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में भगवानपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हुआ ।बताया जाता है कि भगवानपुर प्रखंड में 9 पंचायत हैं पंचायत में कुल 63 हजार 541 मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए सुबह से लंबी कतार में खड़ा होकर पंचायत सरकार का निर्माण करने के लिए प्रयासरत देखे गए ।

लेकिन मतदाता सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर प्रखंड के 9 पंचायतों के 3 पंचायतों के मुखिया संभवत अपनी कुर्सी बचाने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं, अन्य पंचायतों के मुखिया को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है ।बताया जाता है कि कई ऐसे पंचायत हैं जिन पंचायतों के मुखिया 5 वर्षों में अपने मतदाताओं के सुख-दुख व विकास के कार्यों में काफी पीछे हैं जिसको लेकर मतदाता उनसे काफी नाखुश देखने को मिले।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कैमूर :भगवानपुर के 9 पंचायतों में तीन पंचायत के मुखिया बचा सकते हैं अपनी कुर्सी ,मतदाताओं ने लगाया अनुमान