गुजरात : एटीएस को मिली बड़ी सफलता,650 करोड़ की हेरोइन जब्त,तीन गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पाकिस्तान से नाव के जरिए लाया गया था हेरोइन

पाकिस्तानी तस्कर की संलिप्तता का हुआ खुलासा

देश /एजेंसी

गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हासिल हुई है मालूम हो एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर 650 करोड़ रुपए मूल्य के हेरोइन को जप्त करने में सफलता हासिल किया है । डीजीपी आशीष भाटिया ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोरबी में यह छापेमारी कि गई जहा छापेमारी के दौरान 120 किलो हेरोइन ज़ब्त हुआ है । जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 650 करोड़ रुपए है।वहीं उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में 3 आरोपी पकड़े गए हैं।






पुलिस द्वारा बताया गया कि इस खेप को आईपीएल के दौरान लाया गया जिसे सलाया में रखा गया था। श्री भाटिया ने बताया कि इसमें एक पाकिस्तानी तस्कर लिप्त है। ये राजस्व खुफिया निदेशालय के एक 2019 के मामले में वांटेड अपराधी है जिसमें 227 किलो हेरोइन पकड़ा गया था।उन्होंने बताया कि आज जो हेरोइन पकड़ा गया है, उसको नाव के माध्यम से गुजरात के सलाया लाया गया था ।वहीं पूरे मामले पर तस्करो के खिलाफ मामला दर्ज कर एटीएस द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।














गुजरात : एटीएस को मिली बड़ी सफलता,650 करोड़ की हेरोइन जब्त,तीन गिरफ्तार