बिहार :नवादा में चोरो का तांडव जारी,नकदी सहित अन्य सामान ले उड़े चोर 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु 

जिले में है चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।ताजा मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद विगहा का है।जहा बेखौफ चोरों ने जीएसटी प्रेक्टिसनर के कार्यलय में देर रात जमकर उत्पात मचाया है ।

कार्यालय के मेन गेट का ताला तोड़  लॉकर में रखें नगद 15 हजार रुपये और एक बैट्री को भी चोर अपने साथ लेकर चंपत हो गए।


वहीं इस घटना से हतास पीड़ित अजय कुमार ने इस घटना से सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया गया है।सूचना पर पहुचीं नगर थाना की पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











बिहार :नवादा में चोरो का तांडव जारी,नकदी सहित अन्य सामान ले उड़े चोर