बिहार :नवादा में सड़क हादसे में 1 की मौत, 1 घायल,सामान लेने बाइक से बाजार जा रहे थे दो दोस्त, कार से हुई आमने-सामने टक्कर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा में कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र के झीकरुआ गांव के पास की है। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।







मृतक की पहचान पुनौल गांव निवासी लालो चौहान के पुत्र प्रदीप चौहान (22) के रूप में हुई है। वह अपने गांव के ही दोस्त लालबाबू के साथ बाइक से कुछ खरीदने हिसुआ बाजार जा रहा था। इसी दौरान एक कार में इनके बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में प्रदीप कुमार की मौत हो गई।

वहीं, लालबाबू गंभीर रूप से घायल हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक लालबाबू चला रहा था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को नवादा के एक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। जहां पर डॉक्टर ने एक प्रदीप को मृत घोषित कर दिया।नरहट के थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया है कि शनिवार की देर रात को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। देर रात तक दुर्घटना हुई थी। पुलिस ने युवक की पहचान की। परिवार वालों को सूचना दी गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार :नवादा में सड़क हादसे में 1 की मौत, 1 घायल,सामान लेने बाइक से बाजार जा रहे थे दो दोस्त, कार से हुई आमने-सामने टक्कर