धर्म : देवोत्थान एकादशी पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बाजार में गन्ना खरीदने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

देश भर में आज हर्सोल्लास पूर्वक देवोत्थान एकादशी मनाया जा रहा है ।उसी क्रम में आज नवादा जिले के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं ।बता दे कि आज के दिन का अत्याधिक महत्व है और 4 महीने के विश्राम के बाद भगवान विष्णु आज निंद्रा से जगते हैं ।आज से  सभी मांगलिक कार्य यथा शादी विवाह , मुंडन संस्कार आदि शुरु हो जाएंगे ।

बाजार में गन्ना खरीद के श्रद्धालु

पुरोहित विजय पांडे ने बताया कि आज के दिन श्रद्धालु भगवान विष्णु को गन्ना अर्पित कर सुख की की कामना करते है । श्री पाण्डेय ने बताया कि भगवान को गन्ना अत्याधिक प्रिय है। नवादा बाजार में समाहरणालय के निकट दर्जनों किसान रात से ही बिक्री के लिए गांव से गन्ना लाकार सड़क किनारे बेच रहे है ।जहा ग्राहक भी बड़ी संख्या में गन्ना खरीद रहे हैं। आज ही तुलसी विवाह है । महिलाएं रात में पूरी श्रद्धा भाव के साथ तुलसी मां का पूजन अर्चन करने के बाद विवाह में शामिल होंगी जिसके लिए सुबह से ही तैयारी की जा रही है ।
















धर्म : देवोत्थान एकादशी पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़