पंचायत चुनाव:सातवें चरण के पंचायत चुनाव में नवादा जिला के वारसलीगंज और काशीचक में उत्साह के साथ मतदाता कर रहे हैं मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव के सातवें दौर में आज नवादा जिला के वारिस अलीगंज और काशीचक खंडों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है ।दोनों प्रखंडों में मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10:00 बजे तक 11% मतदान किया जा चुका था ।

इस बार के पंचायत चुनाव में विशेषता देखी जा रही है कि मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में आधी आबादी यानी महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादादेखी जा रही है वारिस अलीगंज प्रखंड के मकनपुर गांव मतदान केंद्रों पर पुरुष या महिला गांव के मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही हैं रहे हैं।

यह दृश्य कमोबेश सभी मतदान केंद्रों पर देखा जा रहा है ।मतदाताओं के अत्यधिक संख्या होने का कारण पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया है।वारिस अलीगंज प्रखंड के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किया गया है। इसलिए उन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
















पंचायत चुनाव:सातवें चरण के पंचायत चुनाव में नवादा जिला के वारसलीगंज और काशीचक में उत्साह के साथ मतदाता कर रहे हैं मतदान