पंचायत चुनाव :80 साल की वृद्धा रथ पर बैठकर बेटे के साथ नामांकन करने पहुंची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद /कुमार विश्वास

बिहार में पंचायत चुनाव जारी है। पंचायत चुनाव में अलग-अलग जिलों में कई रंग देखने को मिल रहे हैं ।कहीं प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन करवाने पहुंच रहे हैं तो कहीं जेल से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करवाया जा रहा है । वही नारदीगंज के परमा पंचायत के मुखिया दर्शनिया देवी रथ पर सवार होकर नामांकन करवाने पहुंची तो सबकी आकर्षण का केंद्र बन गई।दरअसल उनकी उम्र करीब 80 साल है और वो समर्थकों की भारी भीड़ के साथ बेटे के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंची थी।






बतातें चले कि दस साल से परमा पंचायत के मुखिया पद पर काबिज है ।जिला के नारदीगंज प्रखंड के परमा पंचायत के मुखिया दर्शनिया अपने समर्थकों के साथ पूरे जोश खरोश के साथ अपने पुत्र रामाधीन प्रसाद चौहान प्रखंड कार्यालय पहुँचकर नामंकन किया और खुद को जीत का प्रबल दावेदार बताया है।हालाकि यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि जनता उन्हें मुखिया चुनती है या उनके हाथ खाली रह जाते है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंचायत चुनाव :80 साल की वृद्धा रथ पर बैठकर बेटे के साथ नामांकन करने पहुंची