किशनगंज :टेढ़ागाछ में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना जारी ,कई पंचायतों के आए परिणाम

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

पंचायत आम निर्वाचन 2021 पांचवे चरण टेढ़ागाछ प्रखंड में हुए दिनांक 24 अक्टूबर के मतदान उपरांत कड़ी सुरक्षा के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर प्रातः 8 बजे निर्धारित समय पर प्रारंभ हुई। पंच और सरपंच पद के मतपत्र के माध्यम से मतदान हुआ था ,जिसकी मतगणना का तृतीय चक्र प्रक्रियाधीन है।इसी प्रकार अन्य सभी पद का वोटिंग ईवीएम के माध्यम से हुआ था,जिसकी मतगणना का सातवा चक्र समाप्त हो चुका है।






कई पंचायत में ईवीएम से हुए मतदान वाले पद का परिणाम बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।इसे संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से घोषित किया जायजा। जिला परिषद के दोनो प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना समाप्त हो गई है,जो दस चक्र में संपन्न हुआ।परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।मालूम हो कि खनियावाद पंचायत से महजबी बेगम ने 541 वोट से जीत हासिल किया है।उन्होंने प्रतिद्वंद्वी निशा कुमारी को मात दी है।टेढ़ागाछ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 1 से इमरत आरा पति अकमल शम्शी ने जीत हासिल किया है।वहीं भोरहा पंचायत से अबूबकर एवं हाटगांव से अतहर ने जीत हासिल किया है। प्रत्याशियों के जीत की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी, किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त किए गए है।

जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरे मतगणना परिसर का स्वयं निरीक्षण किया गया। बिना वैध पहचान पत्र और प्राधिकार पत्र के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करने देने के संबंध में विधि व्यवस्था के प्रभारी आफाक अहमद ,डीसीएलआर और पुलिस उपाधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया गया।

उक्त जानकारीडीपीआरओ किशनगंज के द्वारा दी गई है






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई