नेपाल से 11 अफगानी नागरिक गिरफ्तार ,6 के पास से भारत में बने आधार कार्ड बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट /एजेंसी

नेपाल के काठमांडू स्थित एक होटल से 11 अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अफगानी नागरिकों में से 6 लोगो के पास से जाली भारतीय आधार कार्ड बरामद किए गए है। अफगानी नागरिकों के रविवार को नेपाल सीबीओ की टीम ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का दावा है कि ये सभी भारत से सुनौली नाका के रास्ते नेपाल पहुंचे थे। इनमें से छह के पास से भारतीय आधार कार्ड होने की बात सीबोओ के डीआईजी धीरज प्रताप सिंह ने कही है, जो जांच में फर्जी पाए गए हैं ।






अफगानी नागरिकों के नेपाल में प्रवेश की सूचना के बाद नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय ने भारत से लगी नेपाल की सीमा पर उच्च स्तरीय सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है ।वहीं नेपाल स्थित शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय के प्रमुख को पूछताछ के लिए बुलाया गया है ।अपराध अनुसंधान महा शाखा को आशंका है कि गुपचुप तरीके से अन्य अफगानिस्तानी को तो कहीं अस्थाई रूप से नहीं रखा गया है ।सीबीओ के डीआईजी के अनुसार मामला काफी संवेदनशील होने के कारण सभी से लगातार पूछताछ हो रही है इसके बाद विस्तृत जानकारी दी ।बता दे की हाल के दिनों में भारतीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन के द्वारा पानीटंकी एवं अन्य स्थानों से कई विदेशी नागरिकों को जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था ।जिनके पास से भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे। नेपाल में हुई इन गिरफ्तारियो के बाद भारतीय सुरक्षा बल भी सतर्क हो गए हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नेपाल से 11 अफगानी नागरिक गिरफ्तार ,6 के पास से भारत में बने आधार कार्ड बरामद