चीन की गद्दारी से आक्रोशित युवाओं ने चीनी राष्ट्रपति का किया पुतला दहन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/रणविजय

पौआखाली में युवा संगठन ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला,आक्रोश

किशनगंज जिले के पौआखाली बाजार में आज सन्ध्या युवा संगठन के दर्जनों आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति जी शिंगपिंग का पुतला फूंका और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए।आक्रोशित युवाओं ने बाजार के लक्ष्मी चौक में चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए कहा है कि भारत-चीन सीमा पर अवस्थित गलवान घाटी में चीनी सेना की कायरतापूर्ण कार्रवाई शर्मनाक और निंदनीय है।

युवाओं ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माँ के वीर सपूतों के इस बलिदान को राष्ट्र कभी नही भुला पाएगा,धन्य है वह माताएं जिन्होंने ऐसे ऐसे महान वीर सपूतों को जन्म दिया है।

साथ ही कहा कि राष्ट्र की एकता-अखंडता, उसकी आन-बान और शान को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सेना भी चीन को आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देगी।चीन को याद रखना चाहिए कि यह 21 वीं सदी का हिंदुस्तान है।युवाओं ने कहा कि राष्ट्र के युवा पग-पग पर राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं।

इस दौरान युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार का भी निर्णय लिया है।पुतला दहन कार्यक्रम में भाजयुमों के मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह,कुमार सुभम,सौरभ कुमार,आफताब,नजीर हयात,चाँद सिद्दीकी,सचिन साह,अविनाश सिन्हा,फरीद आलम के अलावे मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू,पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि धनपति सिंह व कई स्थानीय नागरिक शामील थें।

चीन की गद्दारी से आक्रोशित युवाओं ने चीनी राष्ट्रपति का किया पुतला दहन