ताइवान मीडिया ने श्री राम की तस्वीर जारी कर ड्रैगन पर किया हमला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

भारत चीन के बीच जारी विवाद के बाद कई देशों का समर्थन हिंदुस्तान को मिलने लगा है ।मालूम हो कि

ताइवान की मीडिया ने एक फोटो जारी कर भारत का समर्थन किया है ।ताइवान टाइम्स द्वारा एक तस्वीर जारी किया गया है । जिसमें भगवान  श्री राम को धनुष से ड्रैगन को मारते हुए दिखाया गया है ।

मालूम हो कि ताइवान चीन की विस्तारवादी नीति का शिकार है और चीन ताइवान पर पूरा कब्जा करना चाहता है । तस्वीर के जरिए ताइवान ने यह संदेश दिया है की वो भारत के साथ है ।तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की भारतीय मीडिया को ताइवान से शिक्षा लेना चाहिए ।

ताइवान मीडिया ने श्री राम की तस्वीर जारी कर ड्रैगन पर किया हमला