प्रयागराज :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में निधन,पीएम मोदी ने जताया शोक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महंत श्री गिरी की मौत हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

बाघमबरी आश्रम पहुंची फोरेंसिक जांच टीम

सीएम योगी आदित्यनाथ एवं डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कल पहुचेंगे प्रयागराज

स्व नरेंद्र गिरी के एक शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार में लिया गया हिरासत में -एडीजी कानून व्यवस्था

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच सीबीआई से करवाने की उठी मांग

प्रयागराज /प्रतिनिधि

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में आज मौत हो गई है ।मालूम हो कि प्रयागराज स्थित आश्रम में उनका शरीर फंदे से लटका हुआ मिला है। उनके निधन के बाद उनके अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।पुलिस को उनके कमरे से सूसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने अपने एक शिष्य सहित तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।

पुलिस हत्या और आत्महत्या की तमाम गुत्थियों को सुलझाने में जुटी हुई है। उनके निधन की सूचना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है।उन्होंने लिखा आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!! 







वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मौत को संस्कृति एवं आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. केशव प्रसाद ने कहा- नरेंद्र जी ने हर प्रकार की चुनौतियां का सामना किया. कुंभ मेले में उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता।

उन्होंने कहा बीते 30 सालों से मैं उनका अनुयायी था, नरंद्र जी की मौत की समाचार सुनकर मैं अत्यंत दुखी हूं,मेरा दुख असहनीय है।उन्होंने मुझे सदैव स्नेह दिया।मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वो आत्महत्या कर सकते हैं।उन्होने उनके हत्या किए जाने के सवाल पर कहा कि अगर किसी ने ऐसी स्थिति पैदा की है तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा। स्थिति जानने के लिए प्रयागराज जा रहा हूं ।वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल प्रयागराज जाने वाले है। हत्या और आत्म हत्या के बिंदु पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था श्री प्रशांत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा की पुलिस को सूचना मिली थी की महंत जी ने आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर IG और उनकी टीम मौके पर पहुंची और उनके शरीर को पंखे से उतारा गया।श्री कुमार ने कहा हमको मौके से सुसाइड नोट मिला था ,जिसपर उन्होंने आनंद गिरि तथा दो अन्य लोगों के विरुद्ध आरोप लगाए हैं ।

श्री कुमार ने बताया कि तुरंत कार्रवाई करते हुए हमने आनंद गिरि को उत्तराखंड पुलिस की सहायता से हरिद्वार से हिरासत में लिया। साथ ही उन्होंने कहा एक टीम वहां भेजी जा रही है जो पूर्ण सुरक्षा के बीच उसको लाएगी और आगे की पूछताछ इसमें की जाएगी  ।वहीं बाघमबरी स्थित आश्रम जहा उनकी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई है में फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है ।पुलिस उन तमाम बिंदुओं को खंगालने में जुटी हुई है जिससे की सच्चाई सामने आए । दूसरी तरफ स्व नरेंद्र गिरी के मौत की सीबीआई जांच की मांग भी अनुयायियों द्वारा की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






प्रयागराज :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में निधन,पीएम मोदी ने जताया शोक