नक्सलबाड़ी :हाथियों ने मचाया उत्पात,दुकान को किया क्षतिग्रस्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाडी में हाथियों का आंतक बढ़ता जा रहा है। जिससे इलाके के लोग दहशत में हैं।रविवार की देर रात हाथियों के झुंड ने तांडव मचाते हुए रथखोला स्थित एक दुकान का सेटर तोड़ डाली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को दर्जनों हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर रथखोला इलाके में प्रवेश कर एक दुकान का सेटर तोड़ दिया।

इसके बाद फिर हाथियों का झुंड जंगल में वापस लौट गए। वहीं हाथियों के इलाके में प्रवेश करने से लोगों में अफरातफरी मच गयी। इस दौरान उक्त इलाके में भय का वातावरण छाया हुआ रहा।






वहीं अचानक गांव में हाथियों के आ जाने से लोग घर में ही दुबके रहे , लेकिन हाथी ने किसी भी ग्रामीण को नुकसान नही पहुंचाया। लेकिन रथखोला में स्थित एक दुकान का सेटर को क्षतिग्रस्त कर दिया । जिससे दुकान मालिक को हजारों का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर रथखोला इलाके में आ गया। इस दौरान हाथियों को देख स्थानीय लोग डर से इधर -उधर भागने लगे। स्थानीय लोग इसकी सूचना वन विभाग को देते तबतक हाथियों का झुंड इलाके का भ्रमण करते हुए फिर से जंगल की ओर चला गया । वहीं हाथी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी :हाथियों ने मचाया उत्पात,दुकान को किया क्षतिग्रस्त