भारत नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी से संदिग्ध महिला को एसएसबी ने किया गिरफ्तार, हांगकांग एवं भारतीय पासपोर्ट बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गिरफ्तार महिला के पास से हांगकांग ,नेपाल एवं भारत के पासपोर्ट ,पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज बरामद

शनिवार को भी एसएसबी ने चीनी नागरिक को किया था गिरफ्तार

आखिर कैसे और कौन उपलब्ध करवा रहा है विदेशियों को भारतीय पहचान पत्र

एसएसबी की मुस्तैदी से आएदिन दबोचे जा रहे है विदेशी

रिपोर्ट /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के बीआईटी कर्मी व इमिग्रेशन की टीम ने नेपाल से आई एक महिला को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार महिला का नाम रन कुमारी लिंबू (42 ) है।एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी बीआईटी कर्मियों द्वारा नियमित जांच के दौरान पानीटंकी चेक पोस्ट पर नेपाल से आये उक्त महिला की उसकी हैंड बैग चेकिंग की गयी।

चेकिंग के क्रम में उसके हैंड बैग से भारतीय पैन कार्ड,भारतीय पासपोर्ट की जेरॉक्स कॉपी, हॉन्गकॉन्ग की पहचान पत्र, नेपाल नागरिकता कार्ड की जेरॉक्स कॉपी आदि बरामद हुआ। इसके बाद एसएसबी ने उक्त महिला को अपने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उक्त महिला ने एसएसबी के समक्ष यह स्वीकार किया है कि वह नेपाली की निवासी है और उसने हांगकॉन्ग जाने के लिए अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था।






गौरतलब हो कि शनिवार को भी एसएसबी ने चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया था साथ ही उससे पूर्व भी चीनी सहित अन्य विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी इस क्षेत्र में एसएसबी के द्वारा की गई है ।

इसके बाद एसएसबी ने उक्त नेपाली महिला को रानीगंज इमिग्रेशन के हवाले कर दिया।वहीं इमिग्रेशन द्वारा अपनी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त नेपाली महिला को खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया। वहीं दूसरी ओर खोरीबाड़ी पुलिस के अनुसार उक्त नेपाली महिला के खिलाफ धारा 465/468/471 आईपीसी के तहत थाना में मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी न्यायालय व कोर्ट भेज दिया गया है।

चीन से जारी सीमा विवाद के बाद नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठा कर लगातार इस क्षेत्र में चीनी नागरिक एसएसबी के द्वारा दबोचे जा रहे है । इन सभी गिरफ्तारियों में खास बात यह है कि उनके पास से भारतीय आधार,पासपोर्ट एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हो रहे है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को पूरे मामले पर और अलर्ट होने की जरूरत है ।ताकि इस पूरी साजिश का खुलासा हो एवं दस्तावेज मुहैया करवाने वाले भी सलाखों के पीछे पहुंचाए जा सके ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत नेपाल सीमा से सटे पानीटंकी से संदिग्ध महिला को एसएसबी ने किया गिरफ्तार, हांगकांग एवं भारतीय पासपोर्ट बरामद