खेल:अंडर 18 बालिका एशियन रग्बी चैंपियनशिप में भारत को मिला रजत पदक,बिहार की दो बेटियां थी टीम में शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा की बेटी आरती ने किया बेहतरीन प्रदर्शन ,जिलेवासियों ने दी बधाई

ब्यूरो चीफ/ रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

18 से 19 सितंबर 2021 तक ताशकंद, उज्बेकिस्तान में चल रहे एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने रजत पदक जीता है। इस टीम बिहार की दो बेटी आरती एवं सपना कुमारी शामिल थी ।जिसमे नवादा की बेटी आरती कुमारी का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत का पहला मैच कजाकिस्तान से था ।उक्त मैच हालाकि भारत 10-12 से हार गयी, भारत का दूसरा मैच किर्गिज़स्तान से हुआ ।

जिसमें भारत ने शानदार वापसी करते हुए किर्गिज़स्तान को 63-00 से हराया, भारत का तीसरा मैच उज़्बेकिस्तान से हुआ। जिसमे भारतीय टीम ने 20-05 से जीत हासिल की, चौथा मैच यूएई से हुआ जो भारत 12-29 से हार गया।






सेमी फाइनल मुकाबला भारत का कजाकिस्तान के साथ था जिसमें भारत की टीम 24-07 से जीत हासिल कि, जिसमे आरती कुमारी ने 15 स्कोर किया। इस तरह भारत ने फाइनल में जगह पक्का किया।भारत का फाइनल मुकाबला यूएई के साथ हुआ। जिसमें भारत ने आखरी समय तक लड़ते हुए 17-21 से हार गयी इसमें भी आरती कुमारी का प्रदर्शन काफी शानदार था ।

उन्होंने फाइनल मैच में 10 स्कोर की. बिहार रग्बी सचिव पंकज कुमार ज्योति जी नवादा रग्बी संघ के अध्यक्ष जैकी हैदर , नवादा रग्बी के सचिव विक्रम कुमार, नवादा विधायक का बिभा देवी, गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान, रजौली विधायक प्रकाश वीर राजद के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, राजद जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव प्रिंस, तमन्ना , नंदकिशोर बाजपेई , खेल शिक्षक रामविलास प्रसाद राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलख देव प्रसाद ,खेल शिक्षक संतोष वर्मा ,सुधाकर शर्मा ,शिवकुमार प्रसाद, सुनील कुमार ,राजीव कुमार ,कीर्ति रंजन कुमार ,प्रेम कुंज, कनक कुमार, सोनू कुमार सभी लोगों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






खेल:अंडर 18 बालिका एशियन रग्बी चैंपियनशिप में भारत को मिला रजत पदक,बिहार की दो बेटियां थी टीम में शामिल