पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही ट्विटर पर चरणजीत सिंह चन्नी हुए ट्रोल..जाने क्या है मामला 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

पंजाब में बीते कई महीनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी विवाद तो थम गया और आज बतौर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है ।लेकिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही ट्विटर पर यूजर्स#ArrestCharanjitChanni ट्रेंड करवा कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। 

दरअसल चरणजीत सिंह चन्नी के ऊपर 2018 में महिला IAS अधिकारी ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था ।जिसपर महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए कारवाई की मांग की थी ।लेकिन अब जैसे ही चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उसके बाद मामला एक बार फिर गरमा गया है ।

यूजर्स का कहना है कि Me Too के आरोपी को सीएम बना देना यह कांग्रेस पार्टी में ही संभव है।एक  यूजर्स ने कहा ऐसे चरित्र वाला व्यक्ति को बतौर मुख्यमंत्री उन्हें स्वीकार नहीं है ।सीएम चन्नी की एक पुरानी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । तस्वीर शायद किसी कार्यक्रम के दौरान ली गई है।

नीचे देखे वायरल तस्वीर

हालाकि तस्वीर सच्ची है या एडिटेड हम उसकी पुष्टि नहीं करते ।यही नहीं सिक्का उछाल कर फैसला करने का वीडियो भी वायरल है जिसे लेकर लोग खूब मज़ाक उड़ा रहे हैं ।

साथ ही उनके धर्म को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। सुदर्शन न्यूज़ के संस्थापक सुरेश चौहान ने ट्वीट कर कहा कि  दलित सिख नहीं बल्कि इसाई मुख्यमंत्री दिया है पंजाब को कॉंग्रेस ने ? उनकी पत्नी हमको प्रतिक्रिया दे रही हैं तो पीछे दिवार पर क्रॉस लटक रहा है ! उन्होंने एक फोटो भी साझा किया है जिसमें सीएम चन्नी की पत्नी के पूछे ईसाई धर्म का प्रतीक दिखाई दे रहा है ।

वहीं बीजेपी नेता सुनील यादव ने ट्वीट कर कहा कि खबर आ रही है पंजाब के नए CM चरणजीत चन्नी धर्मान्तरित #ईसाई हैं.. लुटियन मीडिया दलित होने की झूठी खबर फैला रही है।इसका मतलब सोनिया गांधी ने सोच समझ कर ही अपनी चाल चली है.. अब पंजाब में खुल कर धर्मांतरण का खेल होगा। 

हजारों की संख्या में ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर चन्नी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ।भारत के राजनैतिक इतिहास में शायद ही इससे पहले ऐसा मामला सामने आया होगा की किसी नेता के सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही उसके गिरफ्तारी की मांग की गई हो ।इस ट्रेंड पर अभी तक हजारों की संख्या में यूजर्स ट्वीट कर चुके है।विवाद और कितना गहराता है यह देखने वाली बात होगी । 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही ट्विटर पर चरणजीत सिंह चन्नी हुए ट्रोल..जाने क्या है मामला