BiharCrime:लापता युवक की लाश मिली गांव के निकट झाड़ी में ,हत्या कर लाश को छुपाने की है आशंका,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद के साथ कुमार रिंकू

जिले में एक दिन में दूसरे हत्या कि खबर से लोगो में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।पहले एक बुजुर्ग महिला की हत्या की खबर के बाद एक युवक की हत्या की खबर प्राप्त हुई है । घटना जिले के मेसकोर थाना के पवई गांव की है । कैलाश मांझी नामक व्यक्ति सबेरे से घर से लापता था ।55 वर्षीय कैलाश मांझी को परिजन दिनभर खोजते रहे ।

परंतु उनका कोई अता पता नहीं चला लापता होने के 12 घंटे बाद शाम 7:00 बजे परिजनों को कैलाश के लाश गांव के बाहर एक झाड़ी में फेंका हुआ देखा गया। परिजन शव निकाल कर घर लाए और पुलिस को सूचित किया ।

इस खबर को भी पढ़े ! नवादा में बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या, पोते को बचाने में गई वृद्धा की जान ।पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हेतु

सूचना प्राप्त होने के बाद मेसकोर थाना पुलिस गांव पहुंची है और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया ।थाना अध्यक्ष शिशुपाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और विधि सम्मत करवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











BiharCrime:लापता युवक की लाश मिली गांव के निकट झाड़ी में ,हत्या कर लाश को छुपाने की है आशंका,जांच में जुटी पुलिस