नवादा:सुप्रिया को न्याय दिलाने के लिए प्लुरल्स पार्टी ने निकाला आक्रोश मार्च

SHARE:

नवादा/ रामजी प्रसाद एवं रिंकू

प्लुरल्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुप्रिया को न्याय दिलाने के लिए आक्रोश मार्च निकाल कर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि बीते दिनों वैशाली जिले के करनौती गाँव की रहने वाली सुप्रिया की हत्या बेरहमी से अपराधियों द्वारा कर दी गई थी । मृतका के पिता उमा शंकर ठाकुर उस जिले के प्रसिद्ध शिक्षक और प्लुरल्स पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश प्रवक्ता हैं।

मालूम हो की सुप्रिया अपने कोचिंग जाने के लिए वह घर से साइकिल पर सवार होकर निकली,लेकिन घर वापस आने में देरी होने के कारण परिजनों ने कोचिंग और आसपास के इलाकों में खोजबीन की तो पता चला कि सुप्रिया आज अपने कोचिंग आई ही नहीं थी फिर उसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी की ।

लेकिन प्रशासन के खराब रवैये के कारण प्रशासन ने सही समय पर छानबीन नहीं की और अगले ही सुबह यानि कि बुधवार के दिन को सुप्रिया के घर से तकरीबन 2 किलोमीटर की दूरी पर बुरी हालत में सुप्रिया की लाश मिली।







आक्रोश कैंडल मार्च के दौरान प्लुरल्स पार्टी के जिला सचिव प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया कि सुप्रिया के हत्यारों ने हमारे ही परिवार के इज्जत पर हाथ डाला है जिस कारण से हमलोग तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक कि सुप्रिया के हत्यारों को पकड़ा न जाए।
वहीं जिला संगठन मंत्री भारतीय चंदन सिंह जी ने बताया कि शनिवार के दिन प्लुरल्स नवादा की टीम सुप्रिया के परिजनों से मिलने के लिए उनके पैतृक गाँव करनौती गई हुई थी और हम सभी लोग उनके परिजनों को यह आश्वासन दिए कि जब तक अपराधी को सजा न मिल जाए तब तक हम सब आपके लिए और पूरे बिहार के बेटियों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।


जिला अध्यक्ष ईशान नारायण उर्फ बबलू कुमार ने बताया कि सुप्रिया को न्याय दिलाने के लिए यह पहला आक्रोश मार्च है,लेकिन जब तक सुप्रिया को न्याय नहीं मिल जाए तब तक हम सभी लोग आंदोलन और आक्रोश मार्च निकालते रहेंगे और बिहार के कुशासन सरकार को चैन से सोने नहीं देंगे जब तक कि सुप्रिया को न्याय न मिल जाए।


आक्रोश मार्च में शामिल जिला संरक्षक शालिग्राम सिंह, प्लुरल्स मीडिया प्रभारी मनीष सिन्हा जी, जिले के गणितज्ञ शिक्षक प्रभात कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, शैलेन्द्र यादव, भोली माँझी, राज कुमार,मिनहाज और आदि।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई