किशनगंज :नकली पुलिस बनकर रंगदारी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

SHARE:

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनाजिर आलम पिता जहिदुर्र रहमान ,निवासी धनगड़ा गोरुमारी थाना कोढ़ोबाड़ी जिला किशनगंज ने बहादुरगंज थाना में तीन लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया था। पीड़ित मुनाजिर आलम ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि दिनांक 20.08. 2021 दिन शुक्रवार को शाम के 7:00 बजे कन्हैया बाड़ी से घर लौटने के क्रम में सताल पुल के पास मोटरसाइकिल अचानक बंद हो जाने पर मोटरसाइकिल ठीक कर रहा था तभी लाल रंग की कार में तीन लोग आए और अपने आप को पुलिस वाला बताकर गाली गलौज और लप्पड़ थप्पड़ कर मारपीट करने लगे।






साथ ही उन लोगों ने मेरा विवो मोबाइल वह मेरे दोस्त का भी विवो कंपनी का मोबाइल व मेरा पर्स जिसमें हजार रुपए थे भी छीन लिया और बोला कि तुम लोग चलो थाने। कार के पीछे पीछे चलते हुए देखा कि कार थाना जाने के बजाए लोहागड़ा 327 ई पर मुड़ गई है तो लोहागाड़ा के करीब कार स्लो होने पर हम लोगों के द्वारा हो-हल्ला मचाने पर ग्रामीणों की मदद से कार को घेर कर रोक लिया गया।

इसी बीच कार पर सवार दो लोग भाग गए एवं तीसरे व्यक्ति मोहम्मद आशिक आलम उम्र 22 वर्ष पिता हलीमुद्दीन साकीन टप्पू कालागाछ वार्ड नंबर 8 दिघलबैंक जिला किशनगंज को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। तत्पश्चात बहादुरगंज थाना को घटना की सूचना दी गई पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए आरोपी मोहम्मद आशिक से भागे गए अन्य साथियों के बारे में पूछने पर बताया कि उसके साथ तौजिब उम्र 20 वर्ष पिता मजीबुल रहमान साकिन टप्पू कालागाछ वार्ड नंबर 8 थाना दिघलबैंक और साउद उम्र 35 वर्ष पिता खैरुल्लाह साकिन मालटोला केलाबाड़ी थाना दिघलबैंक जिला किशनगंज बताया।

इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नकली पुलिस बनकर लोगों से उगाही करने के मामले में शामिल अन्य नामजद आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा उम्मीद है कि अन्य आरोपी गिरफ्तार होने पर हाल के दिनों में हुए छिनतई के कई अन्य मामलों का भी उद्भेदन होगा। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आसिफ को पुलिस ने जेल भेज दिया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :