Search
Close this search box.

किशनगंज :बहादुरगंज प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में छापेमारी, हिरासत में लिए गए 4 ग्राहक एवं 5 युवतियां

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

नाबालिग लड़की की बिक्री की सूचना के बाद एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित टीम ने प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में छापेमारी अभियान चलाया।रविवार की शाम एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी एवम एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान 5 युवतियों के साथ ही साथ 4 ग्राहकों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे ऑपरेशन को गोपनीयता से अंजाम दिए जाने के कारण इस बार पुलिस को भारी सफलता हाथ लग गई।
पुलिस के द्वारा प्रेमनगर रेडलाइट एरिया के एक एक चकलाघरों में बारीकी से छापेमारी की गई।तलाशी के दौरान पुलिस ने चकलाघरों से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया।






छापेमारी के पश्चात पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को लेकर बहादुरगंज थाना पहुंची।जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।वहीं एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया की जबरन देह व्यापार करवाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी ।जिसके बाद यह कारवाई की गई है ।गौरतलब हो की शनिवार को शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में भी छापेमारी की गई थी ।छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज अमर प्रसाद,एसपी के ओएसडी राजेन्द्र प्रसाद, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन सिंह,पोवाखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद , थानाध्यक्ष संजय कुमार, पोवाखाली थाना में तैनात एएसआई संजय कुमार,महिला पुलिसकर्मी एवम टेक्निकल सेल कर्मी प्रमोद कुमार, सुमित कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :बहादुरगंज प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में छापेमारी, हिरासत में लिए गए 4 ग्राहक एवं 5 युवतियां

× How can I help you?