नक्सलबाड़ी :जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया भोजन का वितरण

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

एकनवर्ती हेसल” के तहत खारीबाड़ी प्रखंड के बुढागंज ग्राम पंचायत अंतर्गत तेलंगाजोत में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस संबंध में खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया लाॅकडाउन के समय यहां के लोग पहले इधर-उधर से अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था कर लेते थे, लेकिन कोरोना के बीच काम-धंधा बंद होने से उक्त इलाके में रहने वाले लोगों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं।






इसी को देखते हुए आज 100 जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। इस मौके पर दार्जिलिंग जिला के महिला तृणमूल कांग्रेस के सुष्मिता सेनगुप्ता, अनिंदिता पाल , बबलू बर्मन सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






सबसे ज्यादा पड़ गई