Search
Close this search box.

किशनगंज : बीडीओ ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए किया बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर कोरोना टीकाकरण अभियान को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। बीडीओ गुजारी कुमार पंडित ने धर्मगुरुओं से आह्वान करते हुए शत-प्रतिशत कोरोना टीका लगवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना टीका को लेकर कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए यह टीकाकर अत्यंत आवश्यक है।






बैठक में अलग-अलग इलाकों के धर्मगुरुओं को बुलाया गया था। जिन्होंने अपने-अपने इलाके में इसको लेकर अपील कर पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया।बीडीओ ने कहा कि आप सभी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में योगदान करें। जिससे महामारी को नियंत्रित किया जा सके। सभी एकजुटता का परिचय देते हुए बिना किसी भ्रांति के शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करें। लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ साथ मास्क लगाने की अपील की।







बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कौशल किशोर चिकित्सा प्रबंधक यशवंत कुमार, हाफिज जफर आलम, हाफिज अबूजर आलम ,नावेद आलम, तौसीफ आलम, नईमुद्दीन, रफीक आलम, कैसर आलम, मोहम्मद साजिद, शफीउल जमा,अबु नसर एव वास्थ्य कर्मी प्रखंड कर्मी एवं अलग-अलग पंचायत से आए हुए मस्जिद के इमाम एवं एवं मदरसा के टीचर मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : बीडीओ ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए किया बैठक

× How can I help you?