Search
Close this search box.

किशनगंज :विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया

कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कई सड़कों का शिलान्यास किया है ।मालूम हो कि पोठिया प्रखंड अन्तर्गत सरस्वती गांव से कच्चाखुआ तथा कामतिगच्छ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय से कोइमारी होते हुए हडीं पोखर तक का सड़क
निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक के द्वारा किया गया ।जानकारी के मुताबिक दोनों ही सड़क की कुल लंबाई छह किमी सड़क है एवं लागत राशि 4 करोड़ से अधिक की लागत से पूर्ण किया जाना है। सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ के पश्चात आयोजित समारोह में विधायक इजहारुल हुसैन ने उपस्थित लोगों से कहा की उक्त दोनों सड़क निर्माण के अभाव के कारण दर्जनों गांवो के लोग को लगातार कई बर्षो तक परेशानी झेलनी पड़ी है।






दोनों सड़क का निर्माण कार्य के बाद दर्जनों गांवो का सम्पर्क हरीपोखर मुख्य सड़क से जुड़ जायगा। जिससे पश्चिम बंगाल तक के लिए रामगंज बेलुआ प्रधानमंत्री सड़क पोठिया प्रखंड मुख्यालय तक जाने आने का राह आसान हो जायेगा। विधायक श्री हुसैन ने उपस्थित लोंगो से कहा की गांव की विकास के लिए सड़क,शिक्षा,ओर रोजगार मुख्य तीन कड़ी है। जिसपर मेरा लगातार प्रयास जारी है। प्रखंड क्षेत्र के ऐसे सुदूर ग्रामीण इलाके में दर्जनों गांव है, जहाँ सड़क निर्माण नहीं होने का लोग परेशानी झेल रहा है। आयोजित समारोह में प्रमुख बाबुल आलम,कांग्रेस प्रखण्ड अध्य्क्ष मास्टर एनामुल हक,विधयक प्रतिनिधि इरसाद हयात,अब्सरुल हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि कैसर आलम,मो.हलीम,मंजर आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

× How can I help you?