जिला मुख्यालय से संपर्क स्थापित करने का सबसे शॉर्टकट सिंगल लेन की यह अतिमहत्वपूर्ण सड़क में आए दिन जाम की समस्या से त्रस्त है इलाके की जनता
उक्त मार्ग में ओवरलोड वाहनों पर नही हो रही प्रशासन की कार्रवाई, जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से हैरान है आमजनता
किशनगंज /रणविजय
जिले की बेहद महत्वपूर्ण सड़क मार्गों में से एक पौआखाली-डे-मार्केट सड़क मार्ग जिला प्रशासन की बेरुखी का शिकार बना हुआ है जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी निद्रा के कारण उक्त सिंगल लेन की सड़क मार्ग को भारी और ओवरलोड वाहन चालक ने उस स्थिति में पहुंचा दिया है जिसकी कल्पना क्षेत्र की आमजनता ने भी कभी नही की थी।गौरतलब है कि पौआखाली-डेमार्केट सड़क जो पौआखाली एलआरपी चौक नेशनल हाइवे 327 ई से शुरू होकर 19 वे किमी में डेमार्केट चौक में किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य पथ में मिलती है ।
बता दे कि पौआखाली से जिला मुख्यालय की दुरी महज 35 किमी रह जाती है।यही वजह है कि उक्त मार्ग को लाखों आबादी के लिए जिला मुख्यालय की दुरी तय करने का शॉर्टकट और सबसे सुगम मार्ग माना गया है।किन्तु दुर्भाग्य से इस मार्ग को भारी वाहनों की नज़र लग गई है और एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा से बहादुरगंज के बीच एक पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाए जाने के बाद पौआखाली होकर भारी वाहनों को डायवर्ट करने का आदेश मिलते ही सिलीगुड़ी की दिशा से आने वाले भारी भारी वाहनों का काफिला जिनमें ओवरलोड वाहन भी शामिल रहता है का परिचालन बदस्तूर जारी है। जिस कारण नतीजा यह है कि इस सिंगल लेन की सड़क में आए दिन भारी वाहन का चक्का धंसने से घंटों जाम की समस्या उत्पन्न होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है।खासकर एम्बुलेंस वाहनों को और पुलिस गश्ती वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी सुधि लेने वाला कोई भी नही।आए दिन पौआखाली डेरामारी सड़क में भारी वाहनों के परिचालन से जगह जगह सड़क तो कमजोर हो ही रहा है उसपर वाहनों के फंसने से जाम की समस्या यात्रियों को अलग से परेशानी में डाल रखा है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सिंगल लेन वाली सड़क मार्ग में भारी वाहनों के परिचालन पर आखिर प्रशासन क्यों मौन है और ओवरलोड वाहनों को उक्त मार्ग पर परिचालन के दौरान प्रशासन कार्रवाई करने से क्यों कतरा रही है।क्षेत्र के लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए आग्रह किया है कि इस मार्ग को क्षति होने से बचा लें प्रशासन,वर्ना दर्जनों गांवों की लाखों आबादी को वाया बहादुरगंज होकर किशनगंज 50 किमी या फिर वाया ठाकुरगंज होकर किशनगंज जिला मुख्यालय तक का 150 किमी अप-डाउन सफर तय करने पर मजबूर हो जाना पड़ेगा।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील अहमद को मनोनयन पत्र किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने पटना में किशनगंज से पार्टी के नव मनोनित जिला अध्यक्ष शकील आलम को मनोनयन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव … Read more
- बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के पंचायत कार्यालय बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये का चेक दिया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार … Read more
- किशनगंज:मार्ग अवरुद्ध करने पर वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि एक ट्रक के वाहन चालक पर एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक … Read more
- किशनगंज:ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते युवक रंगेहाथों धरायाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करने के आरोप में विद्युत विभाग के कर्मी ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।पकड़ा गया युवक फारुख आलम पिपला … Read more
- पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागतपोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।जिसके बाद शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।वही पदभार ग्रहण करने के पश्चात थाना क्षेत्र के … Read more
- नगर विकास मंत्री ने 17 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्याससंवाददाता/किशनगंज बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में नगर विकास विभाग से जुड़े 17 करोड़ की अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया ।समाहरणालय पहुंचने पर … Read more
- पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी का पर्वरणविजय /पौआखाली विघ्नहर्ता श्री गणेश चतुर्थी का पर्व पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. शुक्रवार को नगर के मिस्त्री पट्टी और हनुमान मंदिर में के पूजा पंडालों में विराजित … Read more
- किशनगंज में मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानितप्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभुकों को चेक का वितरण किशनगंज/प्रतिनिधि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार ने आज किशनगंज जिले के 05 स्वच्छता कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया। इस … Read more
- सैनिक स्कूल विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया उद्घाटन स्थानीय सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग,स्थित खेल मैदान में मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार के द्वारा … Read more
- महिलाओं के हाथों में फैक्ट्री की कमान, कुसियारी में टी-प्रोसेसिंग यूनिट का भव्य शुभारंभकिशनगंज/पोठिया/राजकुमार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार की पहल गुरुवार को एक नए मुकाम पर पहुँची। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुसियारी पंचायत स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी परिसर में टी-प्रोसेसिंग व पैकेजिंग यूनिट … Read more
- किशनगंज :सड़क नहीं रहने से आवागमन में परेशानी,निर्माण की मांगसंवाददाता: विजय कुमार साह किशनगंज जिले के चिल्हनियां पंचायत वार्ड संख्या 9 (मुस्लिम टोला) में सड़क एवं कलवर्ट नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।बता दे कि पश्चिम में रेतुआ, पूर्व और दक्षिण में गोरिया नदी … Read more
- किशनगंज में सुरक्षा कारणों से अलर्ट मोड पर पुलिस,सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि सुरक्षा कारणों से जिले में पुलिस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल के द्वारा भी सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट का निर्देश जारी किया गया है।यह निर्देश जारी होने के बाद … Read more
- किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया सर्किल कार्यालय का निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को सर्किल कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने सुपरविजन के लिए आए कांडों की समीक्षा के साथ साथ सर्किल कार्यालय की साफ सफाई, आदि की व्यवस्था का जायजा … Read more
- पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत गांजा तस्करी मामले से जुड़े प्राथमिक अभियुक्त थाना क्षेत्र के दोहलिया निवासी सोहन लाल को बहादुरगंज पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्जिदगढ़ गावँ से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल … Read more