नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी में एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई है। यह घटना नक्सलबाड़ी प्रखंड के मनीराम ग्राम पंचायत अंतर्गत दयारामजोत इलाके की है। यहां उक्त नाबालिग अपने घर में गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त नाबालिग की पहचान सोनिया सिंह (16) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह उनके परिवार वालों ने सोनिया सिंह को कई बार आवाज लगाकर उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी । इसके बाद उनके परिवार वाले उसके रूम का दरवाजा खोला तो सोनिया सिंह का फंदे से लटकता शव को देखकर मानो तो उनके पैर से जमीन खिसक गई हो।






इसके बाद परिवार वालों ने तुरंत इसकी सूचना नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद नाबालिगा के शव को उसके परिवार वाले को सौंप दिया। इधर उक्त नाबालिगा की आत्महत्या करने से उनके पूरे परिवार में शोक व्याप्त है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई