ठिठुरन भरी ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त,अलाव बना सहारा

SHARE:

किशनगंज /रणविजय

किशनगंज जिले में  कड़ाके की ठंड और पछुआ हवाओं के चलते आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. ठंड का असर ऐसा है कि मोटे ऊनी कपड़े जैकेट शॉल आदि भी लोगों को ठंड से राहत दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, लिहाजा लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापने को मजबूर है.

पौआखाली नगर में नगर प्रशासन के द्वारा चौक चौराहों पर अलाव का इंतजाम किया गया है, हालांकि अलाव की व्यवस्था को बढ़ाने की मांग हो रही है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू और अबू नसर आलम नगर वासियों को ठंड से राहत दिलाने हेतु समय समय पर अलाव व्यवस्था करवा रहे हैं.

वहीं सोमवार की संध्या हनुमान मंदिर चौक में पूर्व जिप सदस्य प्रत्याशी रहे संजय साह के द्वारा भी अलाव की व्यवस्था कराई गई थी. इधर नगर बाजार के मुख्य चौराहों और दुकानों के बाहर भी दुकानदारों के द्वारा लकड़ियां और आसपास बिखड़े पड़े कागज प्लास्टिक अन्य कचरों को इकट्ठा कर उन्हे जलाकर हाथ पांव सेंकते नजर आ रहे हैं.

दूसरी ओर इस कड़ाके की ठंड से सुबह की विजीविलीटी कम हो गई है खासकर एनएच 327 ई पर घने कोहरे के कारण वाहनों को परिचालन में दिक्कत हो रही है. व्यवसाई और जदयू नेता मनोज साह, संजय साह, मनमोहन साह, सूरज साह आदि ने कहा है कि इसबार ठंड काफी पड़ने लगी है पछुआ हवा कनकनी ठिठुरन को बढ़ा दिया है बाजार में भ्रमण करने वाले राहगीरों दुकानदारों के लिए सुबह और शाम को अलाव काफी जरूरी हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है ।विभाग ने ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।ऐसे में जरूरत है विशेष सावधानी बरते जाने की ।

सबसे ज्यादा पड़ गई