किशनगंज:पुलिस द्वारा अवैध शराब को लेकर की गई छापेमारी,500 लीटर देशी जावा किया गया नष्ट

SHARE:

टेढ़ागाछ पुलिस का मध्य निषेध अभियान तेज, आदिवासी टोला में छापेमारी से मचा हड़कंप

टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी टोला में सोमवार की संध्या काल पुलिस द्वारा मध्य निषेध अभियान के तहत सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अभियान का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम कर रहे थे। उनके साथ में सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सहित थाना के सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली। इस दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री, बर्तन एवं अन्य उपकरणों को नष्ट किया गया। वहीं, हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही कई कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस द्वारा उनकी पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि टेकनी, कुंआड़ी, हाटगांव, आमबाड़ी एवं बेणुगढ़ स्थित आदिवासी टोला क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस दौरान विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से तैयार की जा रही जावा देसी शराब के ठिकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल लगभग 500 लीटर जावा देसी शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे भी ऐसे क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई