टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में आधार सेंटर संचालक की मनमानी का मामला प्रकाश में आया है ।प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र में आधार अपडेट करने पहुंचे लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।मालूम हो कि सोमवार को सैकड़ो की संख्या में आधार कार्ड धारक केंद्र पर पहुंचे जहा उनका आरोप है कि मुख्यालय में एक आधार केंद्र होने के कारण केंद्र संचालक साबर आलम के द्वारा 250 रुपया अपडेट के नाम पर लिया जा रहा है।
लोगो ने बताया कि केंद्र के कर्मी मनमाना रुपए की मांग करते है और नहीं देने पर वापस लौटा दिया जाता है । जदयू प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम ने कहा कि आधार केंद्र संचालक का मनमानी चरम पर है, जो व्यक्ति 250 रुपए देते हैं उनका आधार अपडेट किया जाता है। जो सरकारी दर पर देना चाहते हैं उन्हें वह भीड़ का बहाना बनाकर भेज देते हैं।
जबकि दूर दराज से आए हुए मजदूर वर्ग का व्यक्ति काम छोड़कर अपने बच्चों का आधार कार्ड एवं अपना अपडेट करने आते हैं लेकिन अपडेट नहीं होने से बैरंग लौट जाते हैं। इसकी जानकारी उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को दूरभाष के माध्यम से दी गई है। उन्होंने जिला पदाधिकारी विशाल राज से आधार कार्ड संचालक पर कार्रवाई करने की मांग की है।इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि आधार केंद्र संचालक द्वारा सरकारी नियमों के विरुद्ध अधिक पैसा लिया जा रहा है तो यह गंभीर मामला है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच कर दोषी पाए जाने पर आधार संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन स्तर पर इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
वहीं, आधार केंद्र संचालक साबर आलम से इस पूरे मामले पर पक्ष जानने के लिए दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सर्वर डाउन रहने के कारण से आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पा रहा है, जो हमारे ऊपर एलिगेशन लगाया जा रहा है सभी बुनियाद है।

























