किशनगंज के युवा मुजम्मिल रजा बने इंसानियत की मिसाल, भीषण ठंड में जरूरतमंदों का सहारा

SHARE:

संवादाता: अब्दुल करीम

भीषण ठंड के इस दौर में जहां लोग अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं, वहीं किशनगंज के युवा समाजसेवी मुजम्मिल रजा जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं। शहर के अलग–अलग इलाकों में वे लगातार कंबल समेत अन्य गर्म वस्तुओं का वितरण कर रहे हैं, ताकि ठंड से जूझ रहे गरीब और बेसहारा लोगों को कुछ राहत मिल सके।बताते चले कि मुजम्मिल नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे है साथ ही वो गरीबों की मदद भी बढ़ चढ़ कर करते देखे जा सकते हैं ।मुजम्मिल के पिता लड्डू हाजी भी उनके इस सेवा कार्य से काफी प्रसन्न है।

गौरतलब हो किमुजम्मिल रजा का सेवा भाव सिर्फ कंबल वितरण तक सीमित नहीं है। वे जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर पहनाकर उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं भूखे लोगों को भोजन कराकर मानवता का संदेश भी दे रहे हैं। उनकी इस पहल से सैकड़ों जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

इस संबंध में मुजम्मिल रजा का कहना है कि “कोई भी इंसान भूखा या ठंड से परेशान न रहे, यही मेरी सोच है। समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर गरीब और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।” उनका मानना है कि छोटी-छोटी कोशिशें मिलकर समाज में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।युवा मुजम्मिल रजा की यह पहल आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उनकी निस्वार्थ सेवा भावना न सिर्फ इंसानियत को मजबूत कर रही है, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश भी दे रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई