प्रस्तावित सेना कैंप को अन्यत्र बनाने की मांग,जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं किसानों का एक दल एमजीएम में उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल से मिलकर एक आवेदन सौंपा।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं किसानों ने उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल से कहा कि सेना स्टेशन निर्माण को लेकर कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में ढ़ाई सौ एकड़ भूमि चिन्हित किया गया है।यह उपजाऊ भूमि है और इस पर खेती किसानी कर लोग जिंदगी का गुजर बसर कर रहे हैं।

सेना स्टेशन का निर्माण आबादी से दूर हो या बिहार सरकार की जमीन पर हो। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर मुखिया रफीक आलम, पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद शकील अहमद, जदयू नेता शकील अख्तर जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी इमरान आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अंजार आलम मुमशाद आलम, गुलाम मुस्तफा इत्यादि मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई