अररिया /अरुण कुमार
ठंड के मौसम में नील गाय का तांडव आम किसानों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। किसान अपने लहलहाते फसल को नष्ट होते देख काफी मायूस हो रहे हैं। अररिया जिले के अलग अलग प्रखंडों में नील गाय के तांडव से किसान परेशान है ।आए दिन नील गाय किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है ।जिससे किसानों की कमर टूट गई है । ऐसे में किसान काफी परेशान दिख रहे हैं ।
किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर उन्होंने मक्का, टमाटर, फूलगोभी की खेती की थी ताकी उन्हें अच्छा मुनाफा हो लेकिन उनके उम्मीदों पर नील गाय ने पानी फेर दिया है ।फसलों के बर्बाद होने से किसान न सिर्फ मायूस है बल्कि उन्हें यह भी चिंता है कि आखिर वो कर्ज कैसे चुकाएंगे।किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
पूरे मामले पर नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवयंती देवी का कहना है कि पहले यह समस्या इस क्षेत्र में नहीं थी।उन्होंने कहा कि किसानों ने उन्हें मामले से अवगत करवाया है और वो अधिकारियों से इस समस्या के समाधान को लेकर बात करेंगी ।
गौरतलब हो कि नीलगाय का यह बढ़ता खतरा अब केवल खेती ही नहीं, बल्कि आम जनजीवन और सुरक्षा के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।जरूरत है ठोस कदम उठाने की ताकि किसानों को राहत मिले ।



























