संवाददाता: सरफराज आलम
कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी में आयोजित ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अले का तीन दिवसीय सालाना उर्स शनिवार की देर रात अकीदत व मुहब्बत के साथ संपन्न हो गया।
गुरुवार की सुबह चादरपोशी व फातेहा खानी के साथ शुरू हुए उर्स में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर खानकाह गरीब नवाज व दरगाह पीर गुलाम हसनैन शाह रहमतुल्लाह अले व पगला बाबा के मजार पर अपनी हाजिरी दर्ज किया।
इस दौरान लोगों ने चादरपोशी व फातेहा खानी कर अमन शांति के लिए दुआ खैर किया। इस अवसर पर मौलाना कुमेल असरफ ने ख्वाजा गरीब नवाज के जीवनी और उनके द्वारा दिए गए संदेशों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि ख्वाजा ने आपसी प्रेम का जो संदेश दिया है वह जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।
उर्स के अंतिम दिन शनिवार को लोगों के बीच लंगर का वितरण किया गया। उर्स को सफल बनाने में मदरसा के संस्थापक बाबा एहसानुल हक,मदरसा प्रबंध समिति के सदस्य स्थानीय लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।

























