अत्यंत आवश्यक कार्य से ही घरों दे बाहर निकले थे लोग
चिकित्सक ने वृद्ध और बच्चों को सतर्कता बरतने की दी सलाह
किशनगंज/प्रतिनिधि
सीमावर्ती किशनगंज जिले में पिछले चार दिनों से लगातार पड़ रही ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार को भी भीषण ठंड से लोग परेशान रहे।पछुआ हवा के कारण दिनभर लोग ठंड से ठिठुरते रहे। सुबह से लेकर शाम तक एक जेसी ही स्थिति रही। गलन की वजह से अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।सबसे अधिक परेशानी बच्चो और बुजुर्गों को हुई
रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।जबकि सुबह से शाम तक तापमान में उतार चढ़ाव होता रहा। स्थिति ये रही की रविवार को भी धूप नहीं खिली।मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन चार दिनों तक मौसम की यही स्थिति रहेगी। फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद धूप खिलेगी, लेकिन सुबह और शाम के ठंड रहेगी।
अत्यधिक ठंड को लेकर सदर अस्पताल में अनियंत्रित बीपी-शुगर, सांस में तकलीफ, संक्रमण आदि से पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मातागुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में भी बड़ी संख्या में मरीज देखे गए
कोल्ड डायरिया, ठंड से अचेत होने, दमा पीड़ितों में घबराहट, चक्कर आने जैसी समस्याओं से पीड़ित लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।चिकित्सक डॉक्टर दत्ता मंडल ने बताया कि ठंड के समय बच्चों व वृद्ध को विशेष रूप से सावधानियां बरतनी चाहिए।ऐसे समय में बच्चों व वृद्ध को घरों से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए।जरा सी लापरवाही हानिकारक साबित हो सकती है।ठंड के समय पानी का प्रयोग भी अत्यधिक मात्रा में करें।ज्यादा से ज्यादा सुसुम पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
शीतलहर का बाजारों और सड़कों पर प्रभाव देखा गया। बाजार व सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखी।अन्य दिनों की अपेक्षा कम संख्या में ही लोग घरों से बाहर निकल रहे थे।जो बाहर निकले भी थे, वे केवल अत्यंत आवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकले थे।हालांकि रविवार को छुट्टी का दिन भी था।इस कारण भी ज्यादातर लोग घरों में ही थे।
ठंड से जनजीवन प्रभावित अलाव एकमात्र सहारा
हालात ऐसे हैं की लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। घरों में तो हीटर ही लोगों का सहारा बन रहा है।ठंड के कारण इन दिनों हीटर की बिक्री भी बढ़ी है।



























