भोटाथाना-निशितपुर घाट पर पुल निर्माण की मांग, विधायक गोपाल अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

प्रखंड के भोटाथाना निशितपुर घाट के महानंदा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर रविवार को जनकल्याण विकास समिति के पदाधिकारियों ने ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। समिति के सचिव सुभाष प्रसाद साह दीनानाथ, तथा देवाराम चौधरी, राम जीवन अग्रवाल और समाज राज कुमार ने विधायक को पुष्प गुच्छा देकर जीत की बधाई दी। इसके बाद पुल निर्माण से जुड़ा विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि भोटाथाना निशितपुर घाट पर पुल नहीं होने के कारण जिरनगाछ, दुधोटी, बरचौंदी, रसिया, पटेशरी पंचायत की लाखों की आबादी को जिला मुख्यालय किशनगंज आने के लिए करीब पचास किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है। पुल बनने से यह दूरी घटकर पच्चीस किलोमीटर रह जाएगी। इससे लोगों को समय और खर्च दोनों में बड़ी राहत मिलेगी।

महानंदा नदी घाट के पूर्वी छोर पर पथ निर्माण विभाग की सड़क बनी हुई है, जो रेफरल अस्पताल, छत्तरगाच्छ और प्रखंड मुख्यालय पोठिया को जोड़ते हुए NH 27 से मिलती है। पश्चिमी छोर पर प्रधानमंत्री सड़क गुजरती है, जो जिरनगाछ पंचायत को जोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तीन सौ सत्ताईस ई से मिलती है। दोनों ओर सड़क होने के बावजूद पुल नहीं होने से पूरे इलाके का विकास बाधित है।

समिति ने बताया कि पुल बनने से जिरनगाछ, दुधोटी, बरचौंदी, पटेशरी और रसिया पंचायत की आबादी को पांच किलोमीटर के भीतर ही रेफरल अस्पताल, इंटरस्तरीय हाई स्कूल, बैंक, पशु अस्पताल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्रखंड का अनाज और पशु बाजार जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। साथ ही टेढ़ागाछ, बहादुरगंज, दिघलबैंक, ठाकुरगंज और पोठिया के बीच सीधा सड़क संपर्क भी स्थापित होगा। साथ ही सीमा क्षेत्र होने के कारण सामरिक दृष्टिकोण से यह पुल भविष्य में अतिमहत्वपूर्ण साबित होगा।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्ष 2015 में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस पुल के लिए चौदह कोलम का चेक लिस्ट तैयार कर कार्य प्रमंडल किशनगंज दो के माध्यम से कार्य प्रमंडल पटना को भेजा गया था, लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं हो सका है।
मुलाकात के दौरान छत्तरगाच्छ में थाना की आवश्यकता सहित कई अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। विधायक से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के पिता तारा चंद धानुका से भी मुलाकात की। इस दौरान उनकी पुस्तक चिकन नेक पर विस्तृत चर्चा हुई।

विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि निशितपुर घाट पर पुल निर्माण क्षेत्र की प्राथमिक जरूरत है। यह केवल एक पुल नहीं, बल्कि हजारों परिवारों के लिए सुविधा और विकास का रास्ता है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर वे विभागीय स्तर पर जल्द कार्रवाई के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा और निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए स्थल निरीक्षण की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई