पूर्णिया में कल पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक का होगा आयोजन
संवाददाता/किशनगंज
रविवार को किशनगंज शहर के धर्मगंज स्थित स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया ।आयोजित सम्मेलन का बिहार सरकार में उद्योग सह पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया ।इस अवसर पर उनके द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजयपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
डॉ जायसवाल ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अटल जी ने स्वर्णिम चर्तुभुज सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण,कारगील युद्ध, परमाणु परीक्षण, गठबंधन की सरकार को साथ लेकर चलने का अनुभव, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बस सेवा शुरू करने जैसा ऐतिहासिक कार्य किया ।उन्होंने कहा कि अटल जी ने कुशल प्रशासक के रूप में अपनी पहचान विश्व में बनाई ।
डॉ जायसवाल ने कहा कि सोमवार को पूर्णिया में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा और जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा ।इस दौरान सभी नेताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात भी सुनी गई साथ ही पूर्व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुलालजीत सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर सभी के द्वारा श्रद्धांजलि दी है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह,हरि राम अग्रवाल,सुशांत गोप, राज कुमार राय, श्री कृष्ण दुबे,शिशिर कुमार दास,कौशल झा ,सुबोध महेश्वरी ,कौशल यादव ,शकील अख्तर राही, राजेश गुप्ता,लखवीर कौर, जय किशन प्रसाद,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

























