शाहनवाज हुसैन बोले — बिहार को अब “नौवीं फेल” सरकार नहीं चाहिए

SHARE:


केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना, कहा — जिन्होंने अटल जी की तस्वीर पर जूते मारे, वे जनता का प्रतिनिधित्व करने लायक नहीं

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को चुनावी सरगर्मी चरम पर रही। टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत स्थित बीबीगंज हाई स्कूल मैदान में एनडीए की ओर से आयोजित विशाल जनसभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि “जब मैं किशनगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, तब मैं हारा जरूर था, लेकिन जनता का प्यार नहीं हारा।”

उन्होंने याद दिलाया कि उस समय राष्ट्रीय जनता दल के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन विजयी हुए थे, पर आज हालात बदल चुके हैं — अब जनता विकास चाहती है, जात-पात की राजनीति नहीं।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर मुसब्बिर आलम पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और हमारी तस्वीरों को फाड़कर अपमानित किया था, यहां तक कि पोस्टरों पर जूते से वार किया और पेशाब तक किया।”

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अटल जी जैसे महान नेता का सम्मान नहीं कर सकता, वह जनता की सेवा का अधिकारी नहीं हो सकता। सभा में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जो खुद नौवीं पास हैं, वही अब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। बिहार को अब ऐसी ‘नौवीं फेल’ सरकार नहीं चाहिए जिसने राज्य को पिछड़ेपन में धकेल दिया है।” उन्होंने कहा कि बिहार में लालटेन बुझ चुकी है, अब विकास की रोशनी भाजपा और एनडीए के साथ है।

वहीं, जमुई सांसद अरुण भारती ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग अब ठोस विकास और ईमानदार नेतृत्व चाहते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी भाई कलीमुद्दीन को “हेलीकॉप्टर छाप” पर मतदान देकर जीत दिलाएं ताकि बहादुरगंज विधानसभा को एक मजबूत, कर्मठ और ईमानदार प्रतिनिधि मिल सके। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा मौजूद थे। भीड़ ने “जय भाजपा, जय मोदी” और “एनडीए जिंदाबाद” के नारों से पूरा मैदान गूंजा दिया।

मंच पर स्थानीय भाजपा, जदयू और हम पार्टी के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने एक स्वर में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन का आह्वान किया। जनसभा के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने किशनगंज और सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं — सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और हवाई संपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

उन्होंने कहा कि अब समय है कि बहादुरगंज की जनता भी विकास की इस यात्रा में एनडीए के साथ कदम से कदम मिलाए।
सभा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, लेकिन जनसमर्थन ने स्पष्ट कर दिया कि चुनावी जंग इस बार बेहद रोचक और मुद्दा-आधारित होने वाली है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई