कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
मुसलमान अब किसी पार्टी के दफ्तरों में दरी बिछाने का काम नहीं करेगा।अब मुसलमान किसी के आगे गर्दन नहीं झुकाएगा बल्कि अपनी हक की लड़ाई अब खुद करेंगे।यह बातें एआईएमआईएम सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कोचाधामन प्रखंड के रहमतपाड़ा में पार्टी प्रत्याशी सरवर आलम के पक्ष में एक चुनावी सभा में कही।कितनी सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने भी सीमांचल के साथ इंसाफ नहीं किया।

इसकी पसमांदगी के लिए किसी ने भी सच्चे मन से काम नहीं किया।देश की मौजूदा सरकार यहां के मुसलमानों को घुसपैठिए कह रही है।यहां का मुसलमान सच्चा पक्का देश भक्त है। सभी भारत का नागरिक है और यही पर रहेगा और दफ्न भी यही होगा। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी मुसलमान ही नहीं दलित पिछड़े दबे कुचालों की हक के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं।

सीमांचल और खासकर कोचाधामन मजलिस का किला है। इस बार भी सीमांचल की अमनपसंद लोग मजलिस को ही वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग के साथ अब बच्चे भी मजलिस के दीवाने हो चले हैं। बच्चे भी पतंग पतंग कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व सांसद इम्तियाज जलील, प्रत्याशी सरवर आलम, युवा नेता इम्तियाज असफी इत्यादि मौजूद थे।




























