किशनगंज:उत्पाद अधीक्षक के घर में घरेलू काम करने वाली महिला पर लगा मोबाइल से रुपए उड़ाने का आरोप

SHARE:


किशनगंज/प्रतिनिधि


किशनगंज के उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने उनके घर में घरेलू कार्य करने वाली महिला पर उनके खाते से रुपए उड़ाने का आरोप लगाया है।घटना को लेकर शनिवार को सदर थाना में आरोपी महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक के द्वारा जब 8 सितंबर को जब बैंक के खाते की जांच की तो खाते में अपेक्षाकृत राशि कम मिली।इसके बाद उन्हें कुछ आशंका हुई।

आशंका होते ही एसबीआई से स्टेटमेंट निकाला गया। स्टेटमेंट निकालने पर यह पता चला की उत्पाद अधीक्षक के खाते से 1 मार्च 2025 से ही 5 अक्टुबर तक किसी अनजान नंबर से यूपीआई के माध्यम से रुपए की निकासी की जा रही थी।

जो 12 लाख से ज्यादा थी।जिस मोबाइल पर नबर राशि को भेजा गया था।उस मोबाइल नंबर की पड़ताल करने पर पता चला की उक्त मोबाइल नंबर उत्पाद अधीक्षक के घर घरेलू कार्य करने वाली मेड दिलावरगंज निवासी सोनाली कुमारी का था।

जब उक्त महिला से इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक के द्वारा जानकारी ली गई तब उसने रुपए को जल्द लौटाने की बात कही और 50 हजार रुपए लौटाए।लेकिन कुछ दिनों के बाद आरोपी महिला ने फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।आगे कांड का अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई